कांकेर में शादी समारोह में शामिल होने घर से निकले 4 लोग लापता, मोबाइल भी बंद, पुलिस कर रही तलाश

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कांकेर में शादी समारोह में शामिल होने घर से निकले 4 लोग लापता, मोबाइल भी बंद, पुलिस कर रही तलाश

KANKER. छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर के लिए निकले चार लोग कार समेत लापता हो गए हैं। ये सभी कांकेर निवासी रीना दत्ता के यहां कार्यक्रम में कोंडागांव तथा ओडिशा से आए थे। लापता होते ही चारों का मोबाइल नंबर बंद बता रहा है। जानकारी के अनुसार ओडिशा और कोंडागांव के दो-दो लोग एक साथ कांकेर की रीना दत्ता के घर शादी समारोह में पहुंचे थे। 



चारों के मोबाइल बंद



कार्यक्रम के बाद शनिवार ( 10 दिसंबर) की रात 10.30 बजे सभी कार से घर जाने के लिए रवाना हुए। तभी कांकेर से कुछ दूरी तय करते ही चारों का मोबाइल बंद हो गया। इधर, घर नहीं पहुंचने पर परेशान परिजनों ने इनकी तलाश शुरू की। रविवार को भी लापता लोगों की कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। फिलहाल अभी तक पुलिस को लापता लोगों की कोई जानकारी नहीं मिली है। सभी की तलाश की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने कहा कि कांकेर में शादी समारोह से घर के लिए निकले कार में चार लोग, जिसमे तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। सभी की उम्र 45 वर्ष से अधिक है, शनिवार रात से लापता है और इनके मोबाइल भी बंद है। 



जंगलवार कॉलेज के निकट मिली आखिरी लोकेशन



जानकारी के अनुसार चारों लापता लोगों का मोबाइल रात 11 बजे से जंगलवार कॉलेज के निकट टावर से बंद बता रहा है। रविवार दोपहर जब बुजुर्ग हजारी लाल ढाली की पुत्री जयंती बोस ने रीता सरकार के मोबाइल पर कॉल किया तो तीन बार घंटी बजने के बाद मोबाइल बंद हो गया। मामला सामने आने के बाद लापता लोगों की तलाश करने टीम गठित की गई है। टीम कांकेर से कोंडागांव तक के हाइवे व अन्य रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से कार की जांच कर रही है। लापता लोगों के मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस किए जा रहे हैं।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ से चार लोग लापता शादी में शामिल कांकेर के 4 लोग गायब Four people missing from Chhattisgarh 4 people from Kanker missing in marriage
Advertisment